अनुदेशक की बेटी ने रचा कीर्तिमान, बनी नवोदय की टॉपर


रामपुर: 
जिले की दो मेधावी छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में प्रवेश पाया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या टांडा कंपोजिट विद्यालय के अनुदेशक राजीव कुमार की बेटी वर्षिता सिंह ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में रामपुर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं शाहबाद में तैनात रणजीत सिंह की बेटी अनामिका का चयन विद्या ज्ञान विद्यालय, बुलंदशहर में हुआ है।

दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रभारी बीएसए नीलम रानी टम्टा ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इन छात्राओं ने न सिर्फ अपने माता-पिता, बल्कि जिले का भी नाम रोशन किया है। शिक्षा विभाग की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी गई हैं।

ये भी पढ़ें: Gorakhpur Topper 2024: शिक्षामित्र की बेटी ने किया गोरखपुर टॉप, UPSC करना चाहती है टॉपर

यह सफलता न सिर्फ छात्राओं की मेहनत का परिणाम है, बल्कि उनके शिक्षकों व अभिभावकों के सहयोग और मार्गदर्शन का भी प्रमाण है।

Post a Comment

Previous Post Next Post