यूपी में आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली का कहर: तीन जिलों में पांच लोगों की मौत, सीएम ने दिए ये निर्देश


Utter Pradesh Wether Update: उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को अचानक मौसम ने करवट ली और कई जिलों में आंधी, बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आईं। इस प्राकृतिक आपदा में फिरोजाबाद, सिद्धार्थनगर और सीतापुर में पांच लोगों की मौत हो गई।

फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में खेत पर काम कर रही ललिता देवी (30) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं, थाना जसराना क्षेत्र के चनारी गांव में किसान पदम वीर सिंह (32) की भी इसी तरह मौत हो गई। सिद्धार्थनगर जिले के गौरा मंगुआ गांव में बारिश के दौरान मजदूर घनश्याम (40) बिजली की चपेट में आ गया और उसकी जान चली गई।

सीतापुर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में जानमाल की हानि हुई। बिस्वां थाना क्षेत्र के मोछ खुर्द गांव में खेत में काम कर रहे हरिश्चंद्र (25) की आकाशीय बिजली से मौत हो गई, जबकि सकरान थाना अंतर्गत रसूलपुर गांव में भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से कुसुमा देवी (55) की जान चली गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सभी जिलाधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और राहत कार्यों को युद्धस्तर पर तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने तथा फसलों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी आदेश दिए हैं।

भारत मौसम विभाग ने लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, कौशांबी, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी और रायबरेली में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

प्रदेश भर में खराब मौसम के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है और प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है। सरकार की ओर से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post