शिक्षामित्रों की आवाज़ सीएम योगी तक पहुंची, जल्द आ सकता है बड़ा फैसला


Bareilly: उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों के लिए वर्षों से अनिश्चितता बनी हुई है। कई बार आश्वासन मिलने के बावजूद नियमितीकरण को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। शिक्षामित्रों को स्थायी पद न मिलने से उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है। वर्षों तक सेवा देने के बाद भी सहायक अध्यापक पद पर स्थायी नियुक्ति नहीं मिल पाने से वे मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं।

लेकिन अब शिक्षामित्रों के लिए राहत भरी खबर आई है। बरेली के TET-CTET पास शिक्षामित्र संगठन के जिलाध्यक्ष विनीत चौबे ने बताया कि शिक्षामित्रों की मांगों से संबंधित ज्ञापन विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा और संजीव अग्रवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा गया है। इस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया है कि सरकार बहुत जल्द एक ऐतिहासिक फैसला लेने जा रही है।

ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ाने के सवाल पर MLC श्रीचंद शर्मा ने क्या कहा? 

SSPA UP TET CTET संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने भी पुष्टि की कि संगठन के प्रयास सफल रहे हैं और शिक्षामित्रों के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेगी। संगठन की मुख्य मांग यह है कि उत्तराखंड सरकार की तरह उत्तर प्रदेश में भी TET-CTET पास शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर नियमित किया जाए।

ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों के मुद्दे पर सीएम योगी की मिल चुकी है सहमति... MLC पवन सिंह चौहान ने दी जानकारी

शिक्षामित्र संगठन ने जिलाध्यक्ष विनीत चौबे के प्रयासों की सराहना की है, जिनकी मेहनत से यह मांग मुख्यमंत्री तक पहुंच पाई। अब सभी की निगाहें सरकार के अगले कदम पर टिकी हैं, जिससे प्रदेश के हजारों शिक्षामित्रों के भविष्य का फैसला होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post