भीषण गर्मी के चलते जिले में 24 अप्रैल को स्कूलों में अवकाश घोषित


उत्तर प्रदेश के इस जिले में भीषण गर्मी और हीट वेव के पूर्वानुमान को देखते हुए 24 अप्रैल 2025 को कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय औरैया ने जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार, जनपद के समस्त परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई एवं अन्य बोर्डों के सभी विद्यालयों में यह छुट्टी लागू रहेगी। यह निर्णय जिलाधिकारी के निर्देशानुसार छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में स्पष्ट किया गया है कि संबंधित सभी संस्थानों को इस आदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करना होगा।

गर्मी की तीव्रता को देखते हुए प्रशासन द्वारा यह कदम एहतियातन उठाया गया है ताकि बच्चों को लू और गर्मी से बचाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post