यूपी में बदला स्कूलों का समय: जानिए नया टाइमटेबल और शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों के लिए निर्देश


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी और हीट-वेव के चलते प्रदेश सरकार ने परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के समय में बदलाव किया है। अब यह स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक संचालित होंगे।

शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रताप सिंह बघेल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, छात्र-छात्राएं केवल पठन-पाठन के लिए सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक विद्यालय में रहेंगे। इस अवधि में प्रार्थना सभा और योगाभ्यास सुबह 7:30 से 7:40 बजे तक होगा, जबकि मध्यावकाश सुबह 10:00 से 10:15 तक रखा गया है।

शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और शैक्षिक, प्रशासनिक तथा अन्य कार्यों का संपादन करेंगे।

मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए विद्यालय प्रबंध समिति को स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार समय निर्धारण का अधिकार दिया गया है।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और ग्रीष्मकालीन अवकाश तक प्रभावी रहेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post