चार माह की अतिरिक्त छूट
पहले, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत नामांकन के लिए 1 अप्रैल तक छह वर्ष की आयु पूरी करना अनिवार्य था। इस कारण कई बच्चों का दाखिला नहीं हो सका था। शिक्षकों और अभिभावकों की लगातार मांग पर शिक्षा मंत्रालय ने इस नियम में बदलाव किया है, जिससे अब बच्चों को उम्र सीमा में चार माह की अतिरिक्त छूट मिल जाएगी।बीटीसी शिक्षक संघ ने किया स्वागत
उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने इस निर्णय का स्वागत किया है। संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने इसे शिक्षा विभाग का सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे उन बच्चों का नामांकन संभव हो सकेगा, जो जुलाई तक छह साल के हो जाएंगे।ये भी पढ़ें: UP बोर्ड की कॉपी जांच रहे थे गुरूजी, लड़की ने लिखी रिश्ते की बात, पढ़ सदमे में टीचर!