स्‍कूल जा रही शिक्षिकाओं के साथ भयानक हादसा, कार बस से टकराई; मौके पर 3 की दर्दनाक मौत


Kanpur Teacher Accident News: मंगलवार सुबह एक हादसे में दो शिक्षिकाओं और एक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा कानपुर के बिठूर क्षेत्र में नारामऊ हाईवे पर हुआ।

घटनास्थल पर मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षिकाएं आकांक्षा मिश्रा (37), अंजुला मिश्रा (41), और रिचा अग्निहोत्री, रोज की तरह कार से अपने-अपने स्कूल जा रही थीं। उनकी कार की टक्कर एक बस से हो गई। इस हादसे में कार में सवार तीनों शिक्षिकाएं और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को हैलट अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान आकांक्षा मिश्रा और अंजुला मिश्रा की मौत हो गई। थोड़ी देर बाद ड्राइवर विशाल द्विवेदी की भी मौत हो गई। घायल रिचा अग्निहोत्री का इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: भारत भूकंप के हाई रिस्क ज़ोन में, 30 करोड़ से ज़्यादा लोग खतरे में - जानिए किन राज्यों पर मंडरा रहा सबसे ज्यादा खतरा

हादसे की खबर मिलते ही शिक्षिकाओं के घरों में मातम पसर गया। उनकी आकस्मिक मौत से उनका परिवार, साथी शिक्षक और छात्र गहरे शोक में हैं। रिचा अग्निहोत्री के स्वास्थ्य के लिए लोग प्रार्थना कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post