ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर हाजिरी नहीं बनाने वाले शिक्षकों का वेतन होगा बंद

स्थापना डीपीओ ने बीईओ को भेजा पत्र, समीक्षा कर कार्रवाई के दिए निर्देश


बिहारशरीफ: शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी बनाने का आदेश दिया था, लेकिन जिले के 1124 शिक्षक अभी भी इसका पालन नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर स्थापना डीपीओ आनंद शंकर ने संबंधित बीईओ को पत्र भेजकर शिक्षकों की स्थिति की समीक्षा कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो शिक्षक बिना किसी उचित कारण के ऑनलाइन हाजिरी नहीं बना रहे हैं, उनके स्कूलों के प्राचार्यों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर उनकी अनुपस्थिति अवधि का वेतन बंद करने की कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें: शिक्षिका अपने पति और दो बच्चे को छोड़ नाबालिग प्रेमी संग हुई फरार 

हाजिरी नहीं बनाने वाले शिक्षकों पर सख्त रुख

मंगलवार को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षकों की उपस्थिति की समीक्षा की गई, जिसमें यह सामने आया कि जिले के 15,955 शिक्षकों में से केवल 13,707 शिक्षक ही ऑनलाइन हाजिरी बना रहे हैं। यानी 1124 शिक्षक अब भी आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: पति-पत्नी एक ही जिले में, 2,151 शिक्षकों का ट्रांसफर, जानिए पूरी डिटेल!

प्रखंडवार अनुपस्थित शिक्षकों की संख्या

डीपीओ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, निम्नलिखित प्रखंडों में बड़ी संख्या में शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं कर रहे हैं:

  • अस्थावां - 61 शिक्षक
  • बेन - 28 शिक्षक
  • बिहारशरीफ - 128 शिक्षक
  • बिंद - 21 शिक्षक
  • चंडी - 40 शिक्षक
  • एकंगरसराय - 75 शिक्षक
  • गिरियक - 25 शिक्षक
  • हरनौत - 72 शिक्षक
  • हिलसा - 96 शिक्षक
  • इस्लामपुर - 56 शिक्षक
  • करायपसुराय - 18 शिक्षक
  • कतरीसराय - 23 शिक्षक
  • नगरनौसा - 55 शिक्षक
  • नूरसराय - 59 शिक्षक
  • परवलपुर - 26 शिक्षक
  • रहुई - 79 शिक्षक
  • राजगीर - 57 शिक्षक
  • सरमेरा - 20 शिक्षक
  • सिलाव - 82 शिक्षक
  • थरथरी - 42 शिक्षक

कार्रवाई के निर्देश

स्थापना डीपीओ ने स्पष्ट किया है कि बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी नहीं बना रहे हैं, जिससे अनुशासनहीनता की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ऐसे में समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनकी अनुपस्थिति अवधि का वेतन रोका जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post