फर्जी बीएड प्रमाण पत्र से 16 साल तक नौकरी करने वाला शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज



सितारगंज: उपखंड शिक्षा अधिकारी ने फर्जी बीएड प्रमाण पत्र के आधार पर 16 वर्षों तक नौकरी करने वाले शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी शिक्षक रामशब्द को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है।


ये भी पढ़ें: बोर्ड कॉपियों में 500 के नोट और चुनौती 'बाप के असली औलाद हो तो पास करके दिखाओ'!


डिप्टी बीईओ भानु प्रताप ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि बर्खास्त शिक्षक रामशब्द, निवासी ग्राम फिरोजपुर, रा.प्रा.वि. पंडरी में वर्ष 2009 में शिक्षक के पद पर नियुक्त हुआ था। सत्यापन प्रक्रिया के दौरान उसके बीएड प्रमाण पत्र की जांच दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से कराई गई।


ये भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेजों से बाल्य देखभाल अवकाश लेने का मामला, दो शिक्षिकाओं व खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस


जांच में सामने आया कि विश्वविद्यालय के अभिलेखों में वर्ष 2005 में दिए गए अनुक्रमांक पर किसी छात्र का नाम दर्ज नहीं था। इससे प्रमाण पत्र के फर्जी होने की पुष्टि हुई। इसके आधार पर रामशब्द को 27 जनवरी को बर्खास्त कर दिया गया था।


VIDEO: स्कूल में शिक्षिका और आंगनबाड़ी के बीच हाथापाई, बच्चों के सामने हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा


एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर मंगलवार को रामशब्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post