समर कैंप की कमान शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के हवाले, इतना मिलेगा मानदेय


फर्रुखाबाद: गर्मियों की छुट्टियों में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों को कुछ राहत मिलने जा रही है। इस वर्ष 21 मई से 15 जून तक चलने वाले समर कैंप की जिम्मेदारी शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को सौंपी गई है। शासन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए आयोजित होने वाले इन समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास पर फोकस करना है। बच्चों के लिए रोज सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे तक चलने वाले इन कैंपों में खेलकूद, कला, विज्ञान, संगीत, नृत्य जैसी विविध गतिविधियों के माध्यम से बहुमुखी विकास सुनिश्चित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: एआरपी चयन परीक्षा में शिक्षकों की फजीहत, हिंदी में 6 में से 5 फेल

शिक्षामित्रों को इस कार्य के लिए 6 हजार रुपये का मानदेय मिलेगा। प्रत्येक कैंप में दो अनुदेशक या शिक्षामित्र तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा, समर कैंप में स्नातक छात्र-छात्राओं, एनसीसी प्रमाण पत्र धारकों और स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग भी लिया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: तुझे मिलने मैं आई हाय रातों में... पर शिक्षामित्र ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होने पर बैठी जांच

कैंप के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास, जीवन कौशल और सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित करने पर विशेष जोर रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post