सिद्धार्थनगर: विधायक सैय्यदा खातून की गाड़ी से हादसा, दो बाइक सवार घायल


Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर जनपद के जोगिया थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब क्षेत्रीय विधायक सैय्यदा खातून (sayyada khatoon) की फॉर्च्यूनर गाड़ी मसीना मस्जिद के पास से गुजर रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फॉर्च्यूनर की टक्कर बाइक से हो गई, जिससे बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं गाड़ी में सवार विधायक सैय्यदा खातून इस हादसे में सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि टक्कर के वक्त फॉर्च्यूनर के सभी एयरबैग खुल गए, जिससे उन्हें कोई चोट नहीं आई।

ये भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल घायलों की पहचान और स्थिति के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post