हापुड़: टी.ई.टी. उत्तीर्ण शिक्षामित्रों की संस्था शिक्षक/शिक्षामित्र उत्थान समिति की जनपद हापुड़ इकाई द्वारा आज डायट परिसर में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 27 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले शांति मार्च की रणनीति तय की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रोहताश कुमार ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्द्रभूषण शर्मा ने किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शांति मार्च के पश्चात मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा, जिसमें शिक्षामित्रों के नियमितिकरण की वर्षों पुरानी मांग को फिर से प्रमुखता से उठाया जाएगा।
जिला महामंत्री शिवकुमार शर्मा ने कहा कि सरकार को शिक्षामित्रों की पीड़ा समझनी होगी और उन्हें स्थायी समाधान देना होगा। उन्होंने बताया कि यह शांति मार्च पूर्णतः शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक तरीके से निकाला जाएगा।
जिला महिला प्रभारी सन्नो देवी ने शिक्षामित्रों से एकजुट होकर संघर्ष में भाग लेने का आह्वान किया। बैठक में उपस्थित सभी शिक्षामित्रों ने आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य:
विपिन त्यागी (जिला उपाध्यक्ष), लक्ष्मी शर्मा (प्रवक्ता), प्रशान्त मावी (सचिव), राखी (महासचिव), वेदप्रकाश वेद (संयुक्त मंत्री), पिन्टू प्रजापति (मीडिया प्रभारी) सहित कई टी.ई.टी. उत्तीर्ण शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय नामों में चर्म सिंह, तनवीर अहमद खान, बृजभूषण शर्मा, नरेश कुमार, ओमपाल सिंह, सन्नी देवी, नीलम रानी आदि शामिल रहे।