उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी ने आम जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। दिन में तापमान तेजी से बढ़ रहा है और गर्म हवाओं के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है। इसी को देखते हुए विभिन्न जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है और जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
बेसिक व अन्य बोर्ड के स्कूल अब सुबह 7 से 12:30 बजे तक खुलेंगे
मथुरा में गर्मी के बढ़ते असर को देखते हुए आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है। अब ये स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित होंगे। यह निर्णय जिलाधिकारी सीपी सिंह के निर्देश पर लिया गया है।उन्होंने स्कूलों के प्रबंधन तंत्र और प्रधानाचार्यों को आदेश दिए हैं कि कक्षाओं के दौरान गर्मी से बचाव के लिए पंखा, कूलर और शीतल पेयजल की उचित व्यवस्था की जाए। साथ ही, स्कूल परिसर में खुले स्थानों पर किसी भी प्रकार की शैक्षिक या अन्य गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। यदि कोई विद्यालय इन निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
भीषण गर्मी को लेकर बीएसए ने जारी किए निर्देश
Varanasi: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों के लिए आदेश जारी किया है कि कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं अब सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित होंगी।यह कदम छात्रों और शिक्षकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। अत्यधिक गर्मी और लू से होने वाली परेशानी से बचाने के लिए स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि समयपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए।
Tags:
Uttar Pradesh