जयपुर: राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ के प्रदेश संयोजक एडवोकेट रामजीत पटेल ने पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों के लिए चलाए जा रहे ज्ञापन अभियान को और अधिक तेज करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी और कोर कमेटी द्वारा चलाई जा रही ज्ञापन मुहिम को गति देने की आवश्यकता है, ताकि कोई भी साथी बिना ज्ञापन दिए न रहे। उन्होंने बताया कि सचिवालय में आयोजित ज्ञापन कार्यक्रम का असर अधिकारियों के बयानों में भी साफ झलक रहा है।
पटेल ने कहा कि कार्य प्रगति पर जरूर है, लेकिन इसकी गति धीमी है। इसे तेज करने के लिए विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी और कोर कमेटी लगातार जयपुर में रहकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रयासरत है।
Tags:
Rajsthan