PM Kisan Yojana: इस दिन किसानों के खाते में आएगी 20वीं किस्त, लेकिन इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ, जानें वजह


भारत सरकार किसानों के हित में कई योजनाएं चला रही है, जिनका मकसद खेती से जुड़े लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिसके तहत सरकार देश के पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर करती है। यह रकम तीन किस्तों में दी जाती है।

अब तक इस योजना के तहत 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, और अब 20वीं किस्त का इंतजार है। पिछली बार यह किस्त 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से जारी की थी।


जून 2025 में जारी हो सकती है अगली किस्त

सरकारी पैटर्न के अनुसार हर 4 महीने में एक किस्त जारी होती है, ऐसे में 20वीं किस्त जून 2025 में किसानों को मिल सकती है। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

एनसीईआरटी की नई किताबें (PDF) मुफ्त डाउनलोड करें – कक्षा 1 से 12 तक

इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

सरकार ने योजना के लिए कुछ नियम तय किए हैं, जिनका पालन जरूरी है। अगर कोई किसान ई-केवाईसी नहीं कराता है या भू-सत्यापन नहीं करवाता है, तो उन्हें इस बार की किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। पिछली किस्त में भी कई किसानों को इसी कारण से भुगतान नहीं मिला था।

ये भी पढ़ें: PM Kishan Status Check: किसान सम्मान निधि की क़िस्त नहीं आई तो यहां चेक करें

ऐसे में अगर आप योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो समय रहते अपनी ई-केवाईसी और भू-सत्यापन पूरा करवा लें, ताकि अगली किस्त मिलने में कोई रुकावट न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post