सोरांव: श्रृंगवेरपुर धाम में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को सौगात दी जाएगी। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, वहीं सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है।
मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में सोरांव ब्लॉक से करीब 2,000 से अधिक लाभार्थी 30 बसों के जरिए पहुंचेंगे। इनके सुचारु आवागमन के लिए सहायक विकास अधिकारी से लेकर सचिव स्तर के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार रात तक बसें न्याय पंचायत स्तर पर पहुंच जाएंगी, और गुरुवार सुबह लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल तक लाया जाएगा। कार्यक्रम के बाद इन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने की जिम्मेदारी भी प्रशासन की होगी।
ये भी पढ़ें: योगी सरकार 26,000 पदों पर करेगी भर्ती, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
शिक्षकों की ड्यूटी, विभागीय ग्रुप पर भेजनी होगी सेल्फी
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए सोरांव के 300 परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षामित्रों की ड्यूटी लगाई गई है। खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) सोरांव सुमन मिश्रा ने बुधवार को आदेश जारी कर सभी शिक्षकों को सुबह 9:30 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए विभागीय ग्रुप में सेल्फी भेजने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें: संविदा कर्मचारियों को बड़ी राहत: सरकार ने किया बड़ा ऐलान, सैलरी बढ़ोतरी समेत कई फैसले लिए गए!
इस पूरी व्यवस्था की निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो शिक्षकों की उपस्थिति की रिपोर्ट जिला प्रशासन तक पहुंचाएंगे। इसके अलावा, प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम पूरे कार्यक्रम की निगरानी करेगी ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ाने के सवाल पर MLC श्रीचंद शर्मा ने क्या कहा?
प्रशासनिक तैयारियां पूरी
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले बुधवार को सफाई कर्मचारियों की टीम ने श्रृंगवेरपुर धाम पहुंचकर पूरे परिसर की सफाई कराई। सुरक्षा एजेंसियां भी कार्यक्रम स्थल पर चप्पे-चप्पे पर निगरानी कर रही हैं।