Patna: बिहार शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए जिला आवंटन की सूची जारी कर दी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा अनुशंसित कुल 36,947 अभ्यर्थियों में से 35,333 शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापन में सही पाए गए, जिनका जिला आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया।
शिक्षा विभाग के अनुसार, चार चरणों में आयोजित काउंसिलिंग प्रक्रिया में 35,386 स्थानीय निकाय शिक्षकों ने ऑनलाइन तीन-तीन जिलों के विकल्प दिए थे। सत्यापन के बाद कुल 32,688 अभ्यर्थियों को उनके प्राथमिक, द्वितीय और तृतीय विकल्प के अनुसार जिलों का आवंटन कर दिया गया है।
वहीं, शेष 2,645 अभ्यर्थियों को जल्द ही रिक्त पदों के आधार पर पुनः तीन जिलों के विकल्प देने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
हेड टीचर का जिला आवंटन देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक से PDF डाउनलोड करें:
[हेड टीचर जिला आवंटन सूची PDF डाउनलोड करें]