आसपुर देवसरा क्षेत्र के घरहिया गांव की रहने वाली कमला देवी, पत्नी रामजीत पांडे, जो वर्ष 2006 से प्राथमिक विद्यालय घरहिया में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत थीं, का बीते 23 मार्च को हृदयगति रुकने से दुखद निधन हो गया।
गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) सुशील कुमार त्रिपाठी, प्रधानाध्यापक प्रशांत शुक्ला सहित श्रद्धा वर्मा, प्रदीप त्रिगुणायत, संतोष सिंह, हरिराम चौधरी, महेंद्र यादव, राजकुमार, रफीक, राम यश, गीता, सुषमा, बबीता, प्रभा रानी समेत कई शिक्षक उनके आवास पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों की आवाज़ सीएम योगी तक पहुंची, जल्द आ सकता है बड़ा फैसला
शिक्षकों ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और सामूहिक सहयोग से एकत्र की गई 2,80,150 रुपये की नकद धनराशि सौंपते हुए हर संभव सहायता का भरोसा भी दिया। इस मानवीय पहल की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।