हरसिद्धि प्रखंड अंतर्गत बैरियाडीह पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, खालसा टोला धवही में सोमवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने एक रैंडम फोन कॉल कर औचक जांच की। इस दौरान चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई—विद्यालय के हेडमास्टर रितेश कुमार वर्मा स्कूल में हाजिरी बनाकर गायब थे।
अपर मुख्य सचिव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को निर्देश दिया कि तत्काल जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए। आदेश के बाद डीपीओ स्थापना साहेब आलम और प्रभारी बीईओ आलोक कुमार श्रीवास्तव स्कूल पहुंचे।
ये भी पढ़ें: TRE-1 में BPSC पास शिक्षकों को हाईकोर्ट का आदेश: 15 दिन में काउंसलिंग, 1 महीने में नियुक्ति पत्र
जांच के दौरान स्कूल में हेडमास्टर रितेश कुमार वर्मा के अलावा दो अन्य शिक्षक—नवीन कुमार गिरि और निभा कुमारी—मौजूद पाए गए। लेकिन स्कूल में मिड-डे मील (एमडीएम) नहीं बना था। हेडमास्टर ने बताया कि दोनों रसोइया उस दिन स्कूल नहीं आई थीं, इसलिए भोजन नहीं बन सका।
डीपीओ ने स्पष्ट किया कि हेडमास्टर से इस पूरे मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: बिहार का शिक्षा विभाग एक्शन में, शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए फरमान जारी, क्या है मामला?
फोन कॉल से खुली पोल
बताया गया कि जांच के दौरान अपर मुख्य सचिव ने खुद हेडमास्टर रितेश कुमार वर्मा को फोन किया और पूछा, "आप रितेश कुमार वर्मा बोल रहे हैं?" जवाब आया, "हां सर।"इसके बाद जब पूछा गया कि आप कहां हैं, तो उन्होंने कहा, "सर, दुकान पर हूं। दो मिनट में स्कूल पहुंच रहा हूं।"
सिद्धार्थ ने तुरंत कहा, "अपने सहयोगी शिक्षक से बात कराइए। वीडियो कॉल पर बात हो।"
लेकिन वीडियो कॉल नहीं हो सकी, जिससे साफ हो गया कि हेडमास्टर स्कूल में नहीं थे। हालांकि दो मिनट में उन्होंने अपने सहयोगी शिक्षक से बातचीत करवा दी, लेकिन तब तक अपर मुख्य सचिव स्थिति समझ चुके थे।