यूपी में गर्मी का असर: स्कूलों का बदला समय, श्रमिकों को दोपहर में मिलेगी छूट


लखनऊ: प्रदेश में बढ़ती गर्मी और संभावित लू को देखते हुए राजस्व विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। प्रमुख सचिव राजस्व पी. गुरुप्रसाद ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रमुख मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि आमजन हीटवेव के दौरान सुरक्षित रहें। साथ ही नागरिकों को जागरूक करने और लू से बचाव के उपायों को प्रचारित करने को भी कहा गया है।

गुरुवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गर्मी में बिजली और पानी की आपूर्ति की सतत निगरानी की जाए। मौसम विभाग की ओर से जारी की जाने वाली चेतावनियों को गंभीरता से लेते हुए अग्रिम तैयारी सुनिश्चित की जाए।

ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ाने के सवाल पर MLC श्रीचंद शर्मा ने क्या कहा? 


बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में विशेष सतर्कता

इन क्षेत्रों में पीने के पानी की आपूर्ति टैंकरों से की जा रही है, जिसे GPS ट्रैकर डिवाइस के माध्यम से मॉनिटर करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही टैंकरों की समय पर आवाजाही और गुणवत्ता की निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें: SBI से ₹11 लाख लोन पर कितनी EMI देनी होगी? जानिए पूरा कैलकुलेशन

विद्यालयों के समय में बदलाव के निर्देश

भीषण गर्मी से स्कूली बच्चों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से प्रमुख सचिव ने सभी स्कूलों में प्रातःकालीन सत्र लागू करने और समय बदलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सेहत के मद्देनज़र यह कदम आवश्यक है।


श्रमिकों के लिए दोपहर में कार्य में शिथिलता

राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने दोपहर 12 से 3 बजे तक श्रमिकों को काम से राहत देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ लगाने, छायादार स्थल विकसित करने और अस्पतालों में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है।

पशुओं की भी चिंता

पशुशालाओं में पानी और छाया की व्यवस्था करने तथा अग्निशमन विभाग को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post