लखनऊ: परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इस बार गर्मियों की छुट्टियों में समर कैंप लगाए जाएंगे। 20 मई से 15 जून तक चलने वाले इन कैंपों में विद्यार्थियों को खेल, योग, विज्ञान-तकनीक, कला और पर्यावरण जागरूकता जैसी गतिविधियों से जोड़ा जाएगा।
प्रतिभा निखारने की पहल
सरकारी स्कूलों के बच्चों को न केवल पढ़ाई बल्कि खेलकूद और अन्य सहगामी क्रियाओं के माध्यम से व्यक्तित्व विकास का अवसर मिलेगा। समर कैंप में जीवन कौशल, योग, विज्ञान प्रयोग, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य गतिविधियां कराई जाएंगी।ये भी पढ़ें: गाजर-मटर बांटने पर प्रधानाचार्य नि भीलंबित, गुस्साए छात्रों ने स्कूल में लगाया ताला, परीक्षा देने से किया इनकार
200 करोड़ का बजट, मिड डे मील में पोषक आहार
सरकार ने समर कैंप के आयोजन के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। जिन विद्यालयों में कैंप लगाए जाएंगे, वहां विद्यार्थियों को मिड डे मील में गुड़ की चिक्की, बाजरे का लड्डू और गुड़-चना जैसी पोषक खाद्य सामग्री दी जाएगी।ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा फायदा, चेक करें लिस्ट में आपका विभाग है या नहीं