15 March Holiday: उत्तर प्रदेश में 15 मार्च की छुट्टी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश सरकार ने 13 और 14 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, लेकिन 15 मार्च को लेकर कोई राज्यव्यापी आदेश जारी नहीं किया गया है। हालांकि, कुछ जिलों में स्थानीय प्रशासन ने अपने स्तर पर अवकाश की घोषणा कर दी है। इन जिलों में सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में छुट्टी रहेगी। वहीं, कुछ स्थानों पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में बदलाव भी किया गया है। आइए जानते हैं किन-किन जिलों में 15 मार्च को अवकाश रहेगा।
उन्नाव: 15 मार्च को स्थानीय अवकाश, समाधान दिवस में बदलाव
Unnao Holiday News: उन्नाव जिले में 15 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इस कारण संपूर्ण समाधान दिवस को स्थगित कर 17 मार्च को आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी गौरांग राठी के आदेश के अनुसार, अब होली की छुट्टी लगातार चार दिनों की हो गई है, क्योंकि 13 और 14 मार्च पहले ही सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: नहा चुके युवक ने नहीं खेली होली, गुस्से में पड़ोसी ने मारी गोली!
मिर्जापुर: अवकाश सूची में संशोधन, 15 मार्च को अवकाश
Mirzapur Holiday News: मिर्जापुर जिले की सार्वजनिक अवकाश सूची में बदलाव किया गया है। पहले 12 अगस्त को कजरी का स्थानीय अवकाश निर्धारित था, जिसे अब निरस्त कर दिया गया है। इसके स्थान पर 15 मार्च को होली का अवकाश घोषित किया गया है।
अलीगढ़: बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 15 मार्च को छुट्टी
Aligarh Holiday News: अलीगढ़ जिले में बेसिक शिक्षा परिषद, अशासकीय सहायता प्राप्त, और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 15 मार्च को अवकाश रहेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि डीएम के अनुमोदन के बाद यह अवकाश घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ें: होली पर यूपी में छुट्टी को लेकर कंफ्यूजन खत्म! इतने दिन की मिलेगी छुट्टी – देखें पूरी लिस्ट
घोषित अवकाश निरस्त, 15 मार्च को स्थानीय अवकाश
Kaushambi Holiday: कौशाम्बी जिले में पहले 22 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था, जिसे अब निरस्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के आदेशानुसार, 15 मार्च को होली के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और जनहित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। वहीं, संपूर्ण समाधान दिवस अब 17 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
- UP बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी वर्ष 2025 की अवकाश तालिका डाउनलोड करें