UP Weather: यूपी के 35 जिलों में बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी


Uttar Pradesh Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो रही है। गुरुवार को प्रयागराज, वाराणसी समेत 9 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि, दिन में धूप निकलने से तापमान में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार को भी प्रदेश में इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। विशेषकर पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, दिन में धूप के कारण गर्मी का असर बना रहेगा और तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: पुरूषों में दिखने लगे ये 5 लक्षण, तो समझ लीजिए आप डिप्रेशन के हो रहे हैं शिकार

इन जिलों में बारिश की संभावना

आज जिन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है, उनमें झांसी, जालौन, हमीरपुर, कानपुर नगर, उन्नाव, फतेहपुर, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ और बलिया शामिल हैं।


वहीं, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली और गाजीपुर में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं।

ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की चांदी, 17.43 लाख करोड़ रुपये बढ़ी संपत्ति 


तापमान में हल्की बढ़ोतरी, 22 मार्च से मौसम शुष्क

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। इसके बाद 22 मार्च से पश्चिमी यूपी और 23 मार्च से पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान किसी प्रकार की मौसम चेतावनी जारी नहीं की गई है।

गुरुवार को बांदा प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बहराइच में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सबसे कम था।


यूपी में फिलहाल दिन में धूप और बीच-बीच में बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post