Lucknow: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के महामंत्री सुशील यादव ने आज लखनऊ स्थित महानिदेशक स्कूल शिक्षा कार्यालय में पहुंचकर शिक्षामित्रों की समस्याओं के निस्तारण हेतु ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मार्च माह के मानदेय का भुगतान आगामी ईद त्योहार से पूर्व किए जाने की मांग करते हुए पत्र सौंपा।
इस अवसर पर सुशील यादव ने निदेशक एससीईआरटी श्री गणेश कुमार जी से भी भेंट की और शिक्षामित्रों के स्थानांतरण हेतु शीघ्र कार्य योजना जारी करने का अनुरोध किया।
ये भी पढ़ें: संविदा शिक्षकों को स्थायी शिक्षकों जैसा वेतन दें: सुप्रीम कोर्ट
मुलाकात की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा कि
श्रीमान महानिदेशक स्कूल शिक्षा के कार्यालय पहुंचकर मार्च माह के मानदेय का भुगतान ईद त्योहार से पूर्व किए जाने का निवेदन कर पत्र दिया गया और श्रीमान निदेशक एससीईआरटी श्री गणेश कुमार जी से मुलाकात कर शिक्षामित्रों के स्थानांतरण संबंधी कार्य योजना जारी करने का भी निवेदन किया गया साथ में संगठन के जिला अध्यक्ष लखनऊ श्री हरिनाम सिंह जी भी मौजूद रहे, इसके उपरांत लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर पहुंचकर प्रदेश कोषाध्यक्ष आदरणीय श्री रमेश मिश्रा जी के स्वास्थ्य के संबंध में परिजनों से जानकारी प्राप्त की ईश्वर की कृपा से दो प्रतिशत का सुधार आदरणीय मिश्रा जी के स्वास्थ्य में हुआ है हम सब लोग ईश्वर से प्रार्थना करते हैं की आदरणीय रमेश मिश्रा जी जल्द से जल्द स्वस्थ होकर हम सब के बीच में आए और उनका स्नेह व आशीर्वाद हम सबको पुनः प्राप्त हो सके।
सुशील कुमार यादव, प्रदेश महामंत्री (उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ)