शिक्षामित्रों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मिले भाजपा नेता, उपमुख्यमंत्री ने कहा - जल्द होगा समाधान


वाराणसी: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ वाराणसी के पदाधिकारियों ने आज राज्य सरकार के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात की। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस वाराणसी में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भेंट कर अपनी आर्थिक समस्याओं के समाधान की मांग रखी।

इस दौरान भाजपा काशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल और वाराणसी भाजपा के जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम भी मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री का शिक्षामित्रों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, जिसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इस मुद्दे को लेकर गंभीर है और जल्द ही समाधान निकाला जाएगा।


क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने शिक्षामित्रों के पक्ष में जोरदार पैरवी की, जिस पर उप मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने और दिलीप पटेल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा की है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा।


उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और शिक्षामित्रों से इस कठिन समय में एकजुट रहने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post