Meerut: मेरठ के सनातन धर्म इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के दौरान बड़ा विवाद हो गया। दो टीचर्स के बीच आंसर शीट्स के बंटवारे को लेकर बहसबाजी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य से हटा दिया गया है।
कॉपी आवंटन को लेकर हुआ विवाद
घटना गुरुवार की है। जानकारी के मुताबिक, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के टीचर सुनील रुहेला ने डिप्टी हेड एग्जामिनर से अतिरिक्त उत्तर पुस्तिकाएं मांगी थीं। सुनील रुहेला का कहना है कि उन्होंने पहले से मिली आंसर शीट्स की जांच पूरी कर ली थी, लेकिन जब उन्होंने और कॉपियों की मांग की तो डिप्टी हेड एग्जामिनर ने देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस छिड़ गई।
ये भी पढ़ें: क्या केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र में होगा बदलाव? मोदी सरकार के मंत्री ने साफ किया रूख
हाथापाई तक पहुंचा मामला, पर्यवेक्षक ने कराया मामला शांत
बहस बढ़ती गई और कुछ ही देर में मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। केंद्र में तैनात पर्यवेक्षक ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को संभाला। घटना की सूचना मिलते ही जिला विद्यालय निरीक्षक ने सख्त कदम उठाते हुए दोनों शिक्षकों को नोटिस जारी कर मूल्यांकन कार्य से मुक्त कर दिया।
ये भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग को लेकर वित्त मंत्री का ऐलान, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी
सख्त निगरानी में चल रही कॉपी चेकिंग
बता दें, यूपी बोर्ड एग्जाम 2025 की कॉपी चेकिंग तेजी से चल रही है। इसके लिए विभिन्न जिलों में कई केंद्र बनाए गए हैं, जहां सख्त निगरानी में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो रहा है। बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक है और किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा रही है।
मेरठ की घटना के बाद प्रशासन द्वारा सभी केंद्रों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि मूल्यांकन कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।