Kushinagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) मंडल गोरखपुर के प्रांतीय उपाध्यक्ष जगदीश पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकों और प्रधानाचार्यों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कुशीनगर में प्रधानाचार्य उमेश उपाध्याय और एक अन्य व्यक्ति पर दर्ज एफआईआर की निंदा करते हुए कहा कि सोहसा मठिया केंद्र पर हुई अंग्रेजी परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं संकलन केंद्र पर समय से कैसे नहीं पहुंचीं, यह जांच का विषय है। इस मामले में संकलन केंद्र प्रभारी के खिलाफ की गई कार्रवाई गैर-संवैधानिक और अनुचित है। उन्होंने प्रशासन से एफआईआर वापस लेने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अन्यथा संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ये भी पढ़ें: यूपी के इस जिले के 1428 स्कूल निपुण घोषित, 31 मार्च तक प्रशंसा पत्र वितरण के निर्देश
इस मौके पर गोरखपुर जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, देवरिया जिलाध्यक्ष आनंद शंकर उपाध्याय, कुशीनगर जिलाध्यक्ष नंदा पाण्डेय, महराजगंज जिलाध्यक्ष दिनेश पाण्डेय, जिला मंत्री कुशीनगर डॉ. संजय कुमार मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शुक्ल, प्रधानाचार्य ध्रुव गुप्त, उपाध्यक्षा स्मृति श्रीवास्तव, सुभाष तिवारी, उमेश सिंह, वाचस्पति पाण्डेय, संजय पाण्डेय सहित कई शिक्षक नेता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: शिक्षिका ने स्कूल से भागकर प्रेमी संग रचाई शादी, अब वीडियो बनाकर सुरक्षा की लगा रही गुहार
उप्र प्रधानाचार्य परिषद ने की कार्रवाई की निंदा
पडरौना: उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने कुशीनगर में उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल गायब होने के मामले में हुई कार्रवाई की निंदा की।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, लेकिन निर्दोष पर कार्रवाई अनुचित है। उपसंकलन केंद्र कुशीनगर के उपनियंत्रक उमेश उपाध्याय पर दर्ज एफआईआर को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि उनका काम सिर्फ उत्तर पुस्तिकाएं जमा करना है। यदि कापियों का बंडल संकलन केंद्र तक नहीं पहुंचा, तो इसमें उनकी कोई गलती नहीं है।
परिषद ने प्रशासन से एफआईआर वापस लेने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ, तो संगठन सड़क पर उतरने को मजबूर होगा।