मैं अभी स्कूल में फांसी लगाने जा रहा हूं... शिक्षक का चैट वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप


सरसौल विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय घाटूखेड़ा में तैनात शिक्षक विनोद कुमार का एक वीडियो बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस 1.43 मिनट के वीडियो में उन्होंने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम शाह पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

व्हॉट्सएप ग्रुप में लिखा – "अभी स्कूल में फांसी लगाने जा रहा हूं"

वीडियो वायरल होने के कुछ देर बाद ही विनोद कुमार ने शिक्षकों के एक व्हॉट्सएप ग्रुप में संदेश भेजकर लिखा कि वह स्कूल में फांसी लगाने जा रहे हैं। उन्होंने इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) और अन्य संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। यह संदेश वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें: प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका ने छात्रा को उठाकर पटका, अभिभावकों ने पुलिस में दी शिकायत

पहले भी की थी शिकायत, लेकिन नहीं हुई सुनवाई

शिक्षक विनोद कुमार का कहना है कि उन्होंने प्रधानाध्यापिका पूनम शाह के व्यवहार को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) से लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) तक शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

उनके मुताबिक, लगभग डेढ़ साल पहले भी उन्होंने महाराजपुर थाने में प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन प्रधानाध्यापिका महिला होने के कारण पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद से स्कूल में दोनों अलग-अलग कक्षाएं लेते रहे और आपस में कोई बातचीत नहीं हुई।

ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा फायदा, चेक करें लिस्ट में आपका विभाग है या नहीं


प्रधानाध्यापिका पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप

शिक्षक ने बताया कि 24 फरवरी से 12 मार्च तक नर्वल जीआईसी में उनकी परीक्षा ड्यूटी लगी थी। इसके बाद पांच दिन तक बीआरसी में समेकित शिक्षा की ट्रेनिंग चली। जब वे मंगलवार को स्कूल पहुंचे और उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर रहे थे, तब प्रधानाध्यापिका पूनम शाह ने उनके साथ अभद्र भाषा में बात की।

ये भी पढ़ें: गाजर-मटर बांटने पर प्रधानाचार्य निलंबित, गुस्साए छात्रों ने स्कूल में लगाया ताला, परीक्षा देने से किया इनकार


शिक्षा विभाग ने जांच के दिए आदेश

बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, लेकिन शिक्षक ने अब तक उनसे कोई शिकायत नहीं की है। उन्होंने कहा, "यदि कोई समस्या है तो शिक्षक आकर मिलें। खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।"

Post a Comment

Previous Post Next Post