वीडियो में शिक्षिका ने बताई अपनी आपबीती
Supaul: जिले के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका खुशी कुमारी ने अपने प्रेमी गौतम सिंह के साथ भागकर शादी कर ली. लेकिन शादी के बाद परिजनों के दबाव और धमकियों के बीच उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपनी और अपने पति की सुरक्षा की अपील की है.
वीडियो में खुशी कुमारी ने बताया कि वह दरभंगा जिले की रहने वाली हैं और सुपौल के छातापुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय कामत किसनगंज में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने 28 फरवरी को अपनी मर्जी से प्रेमी गौतम सिंह से शादी कर ली. लेकिन अब कुछ लोग उनके माता-पिता को भड़का रहे हैं और उनके पति व ससुरालवालों पर अपहरण का झूठा आरोप लगाने की साजिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: शिक्षक को अपनी ही छात्रा से इश्क, रात में मिलने पहुंचा घर; परिजनों ने करा दी शादी
शिक्षिका ने प्रशासन से मांगी सुरक्षा
खुशी कुमारी ने प्रशासन से अपील की है कि उनके और उनके पति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि वे बालिग हैं और उन्होंने अपनी इच्छा से शादी की है, लेकिन अब कुछ लोग उन्हें और उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: शादी के दूसरे दिन दुल्हन ने दिया बेटे का जन्म, दूल्हे ने किया इनकार; सच्चाई जानकर मच गया हड़कंप
शिक्षिका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, NS Now इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है.