Lakhimpur khiri News: पसगवां क्षेत्र की ग्राम पंचायत सल्लिया के गांव उदयपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 की छात्रा के साथ कथित रूप से मारपीट का मामला सामने आया है। छात्रा फुलेश्वरी के पिता सोनपाल ने आरोप लगाया है कि विद्यालय की एक शिक्षिका ने उनकी 11 वर्षीय पुत्री के साथ दुर्व्यवहार किया।
शिकायत के मुताबिक, शुक्रवार को टीचर ने छात्रा को पीटा और बाल पकड़कर उठाकर पटक दिया, जिससे बच्ची को सिर में दर्द की समस्या होने लगी। सोनपाल का कहना है कि वह घटना की जानकारी देने चौकी जेबीगंज जा रहे थे, लेकिन गांव के जिम्मेदार लोगों ने पहले विद्यालय में बातचीत करने की सलाह दी। शनिवार को जब हेड टीचर के समक्ष यह मामला उठाया गया, तो आरोपी शिक्षक कथित रूप से भड़क गया।
ये भी पढ़ें: भर्ती परीक्षा में अनियमितता: शिक्षक की सेवा समाप्त, वेतन और भत्तों की रिकवरी के आदेश; FIR दर्ज
सोनपाल ने इस मामले की शिकायत जेबीगंज चौकी पुलिस से की है और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी प्रकरण दर्ज कराया है। वहीं, विद्यालय की हेड टीचर ने बताया कि घटना के दिन वे ट्रेनिंग पर थीं और स्कूल में मौजूद नहीं थीं। उन्होंने कहा कि किसी विवाद की जानकारी उन्हें बाद में मिली है।
ये भी पढ़ें: छोटी बहन के सर्टिफिकेट पर बड़ी बहन बनीं शिक्षिका, बहन ने जताई आपत्ति
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।