शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की चांदी, 17.43 लाख करोड़ रुपये बढ़ी संपत्ति


नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 899.01 अंक उछलकर 76,348.06 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,007.2 अंक चढ़कर 76,456.25 तक पहुंचा। बीते चार सत्रों में सेंसेक्स में कुल 2,519.15 अंकों की बढ़त दर्ज की गई है।

इस चार दिवसीय तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 17.43 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 4,08,61,851.73 करोड़ रुपये (करीब 4,730 अरब डॉलर) हो गया है।


इन शेयरों में रही मजबूती

सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में भारती एयरटेल का शेयर सर्वाधिक 4.17 प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स के शेयरों में भी तेजी देखी गई। वहीं, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट रही।


निफ्टी भी 283 अंक चढ़ा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 283.05 अंक बढ़कर 23,190.65 अंक पर बंद हुआ। यह एक बार फिर 23,000 के ऊपर बंद हुआ है।


तेजी के पीछे मुख्य कारण

विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में फिलहाल कोई बदलाव न करने और वर्ष 2025 में दो बार दरों में कटौती के संकेतों ने बाजार की धारणा को मजबूती दी है। इसके अलावा रिलायंस, भारती एयरटेल और आईटी कंपनियों में जोरदार खरीदारी भी बाजार में तेजी का कारण रही।


मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत तापसे ने कहा कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली थमने की उम्मीद और सभी सेक्टर्स में खरीदारी ने इस तेजी को समर्थन दिया। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि सिंह ने बताया कि फेडरल रिजर्व द्वारा दरों को 4.25-4.50 प्रतिशत के दायरे में बनाए रखने का फैसला भारत में मुद्रा और पूंजी प्रवाह पर सकारात्मक असर डाल सकता है।


लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में आई तेजी से निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है। आने वाले समय में फेडरल रिजर्व की नीतियों और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर बाजार की दिशा निर्भर करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post