यूपी: 15 शिक्षकों पर FIR, 600 पर लटकी जांच की तलवार, कितने बर्खास्त होंगे जल्द होगा खुलासा


उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शिक्षक भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। 15 शिक्षकों पर फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने का मामला दर्ज किया गया है। जांच में इन शिक्षकों के शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) और डीएलएड (D.El.Ed) के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए हैं।

1100 शिक्षकों की हुई थी तैनाती, 600 का सत्यापन बाकी

12460 शिक्षक भर्ती के तहत जिले में 1100 शिक्षकों की तैनाती हुई थी। अब तक 500 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया गया, जिसमें 15 शिक्षक फर्जी पाए गए हैं। अभी 600 शिक्षकों का सत्यापन बाकी है, जिससे फर्जी शिक्षकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

ये भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग को लेकर वित्त मंत्री का ऐलान, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी

अलग-अलग थानों में दर्ज हुए मुकदमे

जांच में सामने आया कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाले अधिकांश शिक्षक दूसरे जनपदों के निवासी हैं। इन शिक्षकों के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। प्रशासन अब शेष शिक्षकों के दस्तावेजों की गहन जांच कर रहा है, जिससे भर्ती प्रक्रिया में हुई गड़बड़ियों का खुलासा हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post