Amethi: बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के बीच आयोजित अमेठी टीचर्स प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज 21 मार्च को खेला जाएगा। फाइनल मैच डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग को लेकर वित्त मंत्री का ऐलान, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी
प्रतियोगिता के आयोजक प्रमोद तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा होंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष टीचर्स प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में कुल 12 विकास क्षेत्रों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 26 मुकाबले खेले गए।
ये भी पढ़ें: संविदा शिक्षकों को स्थायी शिक्षकों जैसा वेतन दें: सुप्रीम कोर्ट
फाइनल मुकाबला संग्रामपुर और सिंहपुर की टीमों के बीच होगा, जो सेमीफाइनल में अपने-अपने विरोधियों को हराकर यहां तक पहुँची हैं। आयोजकों व खिलाड़ियों में फाइनल मुकाबले को लेकर खासा उत्साह है।