आगरा: फतेहपुर सीकरी के प्राथमिक विद्यालय सुआ का बाग में कार्यरत शिक्षामित्र सुषमा कुमारी (37) की हृदयाघात से असमय मृत्यु हो गई। घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।
मूल रूप से गंज, फतेहपुर सीकरी निवासी सुषमा कुमारी को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उनके पति उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए भरतपुर ले गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सुषमा कुमारी की नियुक्ति वर्ष 2005 में प्राथमिक विद्यालय डिठवार, ब्लॉक फतेहपुर सीकरी में शिक्षामित्र के पद पर हुई थी। इसके बाद अगस्त 2014 में उनका समायोजन सहायक अध्यापिका के रूप में प्राथमिक विद्यालय सुआ का बाग में कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: बजट सत्र के बाद पहली योगी कैबिनेट बैठक, शिक्षामित्र-अनुदेशकों के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने शिक्षामित्र सुषमा कुमारी की असमय मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने सरकार पर शिक्षामित्रों के साथ सौतेला व्यवहार करने और संवेदनहीनता का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद शिक्षामित्रों में रोष व्याप्त है और वे सरकार से आर्थिक सहायता एवं उचित नीतिगत सुधार की मांग कर रहे हैं।