स्कूलों के संचालन समय में नहीं होगा बदलाव, डीईओ ने जारी किया निर्देश


Siwan: जिले के सभी प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संचालन समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। डीईओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि एक अप्रैल से विद्यालय पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही संचालित होंगे।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी

फिलहाल, कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी विद्यालय सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस समय सारणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, और विद्यालय निर्धारित समय पर ही चलेंगे।

ये भी पढ़ें: क्या केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र में होगा बदलाव? मोदी सरकार के मंत्री ने साफ किया रूख

Post a Comment

Previous Post Next Post