Jaunpur News: जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चे से मालिश कराने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। मामला बदलापुर विकासखंड स्थित कंपोजिट विद्यालय ऊदपुर गेल्हवा का है, जहां सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार सिंह का वीडियो वायरल हुआ था।
वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि वीडियो की जांच की गई, जिसमें शिक्षक को बच्चों से सेवा कराते पाया गया। सेवा नियमावली के विपरीत आचरण का दोषी पाए जाने पर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।ये भी पढ़ें: टेबल पर पैर रखकर बैठे मास्टर साहब का फोटो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, BSA ने लिया एक्शन
ग्रामीणों और अभिभावकों में नाराजगी
इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों ने नाराजगी जताई। उन्होंने मांग की कि बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।
Tags:
Uttar Pradesh