Darbhanga: जिले के कुशेश्वर स्थान में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जिसमें एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक के बीच चल रहे प्रेम त्रिकोण ने खूनी मोड़ ले लिया। इसी विवाद में शिक्षक रामाश्रय यादव की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुए प्रिंसिपल समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन शूटर भी शामिल हैं।
हत्या की साजिश और सुपारी किलर
एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि अदलपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल रामचंद्र पासवान और शिक्षक रामाश्रय यादव, दोनों ही स्कूल की एक शिक्षिका के प्रति आकर्षित थे। इस प्रेम त्रिकोण के चलते प्रिंसिपल ने शूटर मुकेश यादव को सुपारी दी, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें: स्कूल परिसर में घुसकर युवक ने प्रधानाध्यापक पर किया चाकू से हमला, बचाने आए शिक्षक भी घायल
आपसी रंजिश भी बनी हत्या की वजह
हत्या के पीछे सिर्फ प्रेम प्रसंग ही नहीं, बल्कि पुरानी दुश्मनी भी एक कारण थी। पुलिस जांच में सामने आया कि बहेरा निवासी गंगा यादव, लालो यादव और हीरा यादव ने भी शिक्षक को मारने के लिए सुपारी दी थी। गंगा यादव का रामाश्रय यादव के साथ गांव में वर्चस्व को लेकर विवाद था, जो लंबे समय से चल रहा था।
ये भी पढ़ें: मैं अभी स्कूल में फांसी लगाने जा रहा हूं... शिक्षक का चैट वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप
फिल्मी स्टाइल में की गई थी हत्या
यह वारदात 28 जनवरी को सुबह 9:30 बजे हुई, जब शिक्षक रामाश्रय यादव बाइक से स्कूल जा रहे थे। रास्ते में शूटरों ने उन्हें ओवरटेक किया और सिर में गोली मारकर फरार हो गए। उस समय उनके साथ बाइक पर एक महिला शिक्षिका भी मौजूद थी।
पुलिस ने वारदात के 55 दिन बाद इस मामले का खुलासा किया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस तरह, प्रेम और आपसी रंजिश के मिले-जुले जाल में एक शिक्षक की जान चली गई और एक स्कूल में चल रहा प्रेम त्रिकोण खौफनाक अंजाम तक पहुंचा।