Ayodhya: जिले में कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं 24 से 28 मार्च 2025 तक आयोजित की जानी थीं। लेकिन, 28 मार्च को रमजान का अंतिम जुम्मा होने के कारण जिलाधिकारी अयोध्या द्वारा इस दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ें: गर्मी की छुट्टियों में भी खुलेंगे यूपी के स्कूल! सरकार का ये कदम करेगा सभी को हैरान
इसको ध्यान में रखते हुए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अयोध्या ने आदेश जारी कर कहा है कि 28 मार्च को होने वाली वार्षिक परीक्षा अब 29 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। यह बदलाव केवल 28 मार्च की परीक्षा के लिए किया गया है, अन्य परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होंगी।
ये भी पढ़ें: 28 मार्च 2025 को जमात-उल-विदा (रमज़ान का अंतिम शुक्रवार) पर अवकाश घोषित करने सम्बन्धी पत्र
शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार परीक्षा कार्यक्रम पहले 24 से 28 मार्च तक निर्धारित किया गया था, जिसे अब संशोधित कर 29 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को इस निर्देश का पालन करने के लिए कहा है।