सासाराम (काराकाट): होली के मौके पर ससुराल आए दो साढूओं के बीच मामूली विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। काराकाट प्रखंड के करूप गोपालपुर गांव में आपसी झगड़े में एक साढू ने दूसरे साढू को कार से कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही एक की मौत हो गई, जबकि आरोपी साढू घटना के बाद फरार हो गया।
दोनों साढू संझौली थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।
ये भी पढ़ें: सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन की संदिग्ध मौत, सुबह कमरे में मिले शव, खुशी का माहौल बदला मातम में
स्थानीय लोगों के मुताबिक, किसी बात को लेकर दोनों साढू आपस में उलझ गए थे। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि एक साढू ने अपनी कार चढ़ा दी, जिससे दूसरे साढू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: नहा चुके युवक ने नहीं खेली होली, गुस्से में पड़ोसी ने मारी गोली!
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है। होली के मौके पर हुई इस वारदात से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच कर रही है।