28 मार्च को इन दो जिलों में अवकाश घोषित, वार्षिक परीक्षा की तिथि बदली


रमजान के पवित्र महीने के आखिरी शुक्रवार (अलविदा जुम्मा) के अवसर पर उत्तर प्रदेश के दो जिलों में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इस कारण से इन जिलों में कक्षा 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया गया है।

जिले में 28 मार्च को अवकाश, परीक्षा 29 मार्च को होगी

Ayodhya Holiday Update: अयोध्या में 28 मार्च 2025 को रमजान के अंतिम जुमे के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार यहां 24 से 28 मार्च तक वार्षिक परीक्षाएं होनी थीं, लेकिन अब 28 मार्च को होने वाली परीक्षा 29 मार्च को आयोजित की जाएगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या ने आदेश जारी कर सभी परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों को इस बदलाव की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।

28 मार्च को अवकाश, परीक्षाएं एक दिन आगे बढ़ीं

Rampur Holiday: रामपुर जिले में भी रमजान के अंतिम जुमे के अवसर पर 28 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। पहले निर्धारित वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 28 मार्च को परीक्षाएं होनी थीं, लेकिन अब इन्हें एक दिन आगे बढ़ाकर 29 मार्च को कराया जाएगा।

UP बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी वर्ष 2025 की अवकाश तालिका डाउनलोड करें

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपुर ने आदेश जारी कर विद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा कार्यक्रम में किए गए इस बदलाव से छात्रों और अभिभावकों को अवगत कराएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post