Saharsa: जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धनछोहा में सुबह एक युवक ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए सहायक शिक्षक भी घायल हो गए।
स्कूल परिसर में अचानक हमला
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 9 बजे विद्यालय खुलने के बाद सफाई और प्रार्थना की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान एक युवक स्कूल परिसर में घुसा और प्रधानाध्यापक राजाराम मंडल पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में वे घायल हो गए। उन्हें बचाने आए सहायक शिक्षक अजीत कुमार भी हमले में जख्मी हो गए।
ये भी पढ़ें: स्कूल में आपस में भिड़ीं शिक्षिकाएं, लाठियों से किया एक-दूसरे पर हमला
स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ा
हमलावर युवक वारदात के बाद भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने उसे पकड़कर विद्यालय के एक कमरे में बंद कर दिया। सूचना मिलने पर बैजनाथपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
स्कूल में मची अफरातफरी
घटना के बाद विद्यालय में अफरातफरी का माहौल बन गया। स्कूल में कक्षा 1 से 12वीं तक करीब 1100 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं और 21 शिक्षक कार्यरत हैं। पुलिस और स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया।
फिलहाल, घायलों का इलाज लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।