Gopalganj: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले में 33 शिक्षकों को एक साथ सेवा से मुक्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार के निर्देश पर की गई है। बताया जा रहा है कि इन शिक्षकों की नियुक्ति जिला अपीलीय प्राधिकार से बिना रिक्ति के कर दी गई थी। मामले के उजागर होने के बाद विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए इन्हें हटाने का आदेश जारी किया।
ये भी पढ़ें: Bihar Teachers News: बिहार के शिक्षकों को क्यों आ रही केके पाठक की याद? सामने आई वजह
इतना ही नहीं, इन शिक्षकों से अब वेतन की भी वसूली की जाएगी। इन शिक्षकों ने सेवा से हटाने के खिलाफ अपील दायर की थी, लेकिन अपील को भी खारिज कर दिया गया है। विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि 25 मार्च तक सभी संबंधित इकाइयां इन शिक्षकों को सेवा से मुक्त करें। आदेश का पालन नहीं करने पर हाई कोर्ट और उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना मानते हुए कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
ये भी पढ़ें: नियोजित शिक्षकों को लेकर CM नीतीश का बड़ा ऐलान, अब 86 हजार...
साथ ही सभी हेड मास्टरों को निर्देशित किया गया है कि इन शिक्षकों की आईडी को शिक्षा कोष पोर्टल से निष्क्रिय किया जाए।
जानकारी के मुताबिक, सेवा मुक्त किए गए 33 शिक्षकों में से अधिकांश बकुंठपुर प्रखंड के हैं। बकुंठपुर से 14, बरौली से 5, गोपालगंज सदर से 3, कुचायकोट व फुलवरिया से 2-2, जबकि थावे, भोरे, विजयीपुर, पंचदेवरी और मांझा प्रखंड से 1-1 शिक्षक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: BPSC TRE 3 काउंसलिंग के दौरान यूपी के तीन शिक्षक गिरफ्तार, एक फरार
जिले भर में इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है। विभाग ने साफ कर दिया है कि भविष्य में इस तरह की अनियमितता सामने आने पर और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।