सिर पर चश्मा लगाए बैठा था केंद्र व्यवस्थापक, DM की फटकार के बाद उतरा टशन!



कानपुर के नए जिलाधिकारी (डीएम) जितेंद्र प्रताप सिंह अपने सख्त तेवर और तेजी से लिए जा रहे फैसलों के कारण चर्चा में हैं। शनिवार को उन्होंने बोर्ड परीक्षा के दौरान पतारा क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया, जहां कई खामियां पाई गईं।

परीक्षा केंद्र में मिलीं अनियमितताएं

निरीक्षण के दौरान डीएम को परीक्षा केंद्र में अव्यवस्थाएं दिखीं। बोर्ड परीक्षा के बावजूद सुरक्षा के लिए तैनात कई पुलिसकर्मी नदारद थे। जब डीएम ने व्यवस्थाओं की जानकारी मांगी, तो पता चला कि केंद्र में एक ही व्यक्ति व्यवस्थापक के रूप में मौजूद था।

ये भी पढ़ें: स्कूल बना बेडरूम: कक्षा में गद्दा-बिस्तर, सोते मिले 3 शिक्षक, बीएसए ने किया निलंबित


केंद्र व्यवस्थापक की लगी फटकार

निरीक्षण के दौरान डीएम की नजर केंद्र व्यवस्थापक पर पड़ी, जिसने अपना चश्मा सिर पर रखा हुआ था। डीएम ने तुरंत उसे टोका और पूछा कि चश्मा सिर पर क्यों है। डीएम के सख्त तेवर देखते ही व्यवस्थापक ने झट से चश्मा आंखों पर लगा लिया। इस दौरान डीएम ने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं को सुधारने के सख्त निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: देश भर के शिक्षकों को देनी होगी सीटीईटी परीक्षा: कोर्ट 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डीएम परीक्षा केंद्र की खामियों को लेकर व्यवस्थापक की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह की यह सख्ती जहां सरकारी कर्मचारियों में अनुशासन लाने का प्रयास मानी जा रही है, वहीं उनके कार्यशैली की शहरभर में चर्चा हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post