गौतम बुद्ध नगर: परिषदीय अनुदेशक कार्यकारिणी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए MLC विधायक श्रीचंद शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान अनुदेशकों से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा गया।
ये भी पढ़ें: योगी सरकार 26,000 पदों पर करेगी भर्ती, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
माननीय विधायक श्रीचंद शर्मा से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष अनुदेशक संघ नरेश जी, दलीप जी, प्रमोद कुमार जी, रवि जी और रोहित जी मौजूद रहे। उन्होंने अनुदेशकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए सरकार से उनके हित में ठोस कदम उठाने की मांग की।
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ाने के सवाल पर MLC श्रीचंद शर्मा ने क्या कहा?
अनुदेशक संघ के पदाधिकारियों ने आशा जताई कि विधायक श्रीचंद शर्मा उनकी मांगों को प्रभावी रूप से सरकार तक पहुंचाएंगे और जल्द समाधान सुनिश्चित करेंगे।