IIT बाबा अभय सिंह होटल से गिरफ्तार, गांजा बरामद



महाकुंभ के दौरान चर्चा में आए आईआईटी बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने सोमवार (3 मार्च) को हिरासत में ले लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। शिप्रा पथ थाना पुलिस ने रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल में छापा मारकर उन्हें पकड़ा।

बाबा के पास से मिला गांजा, NDPS एक्ट में कार्रवाई संभव

पुलिस को बाबा के पास से गांजा भी बरामद हुआ है, जिसके चलते उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की है।

ये भी पढ़ें: KVS Recruitment: केंद्रीय विद्यालय शिक्षक भर्ती 2025: जानें पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और सैलरी

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर मांगी मदद

आईआईटी बाबा ने गिरफ्तारी से पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी स्थिति बताई। उन्होंने कहा, "होटल में पुलिस आ गई है, मैंने सामान पैक कर लिया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है।" वीडियो के कैप्शन में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के वकीलों से केस लड़ने की अपील भी की।

"भोलेनाथ का प्रसाद सब खत्म" – बाबा अभय सिंह

वीडियो में बाबा ने कहा, "सब भूल गए न, भोलेनाथ का प्रसाद सब खत्म। मैं कुछ नहीं समझा रहा, यहां कोई हमारी मदद नहीं कर रहा। लोग सिर्फ मैसेज कर रहे हैं। मैं रातभर नहीं सोया।"

उन्होंने आगे कहा, "अब मुझे लाइव करने की इजाजत दी गई है। संभालो अपना सनातन। मैं दूसरे देश में जाकर भी सनातन बना सकता हूं। सत्य की कोई कमी नहीं है। पुलिस मेरे साथ बर्थडे मना रही है। मेरे पास अब कुछ नहीं बचा – न पैसे, न कॉन्टैक्ट्स।"


ये भी पढ़ें: आवासीय विद्यालय में 10वीं की छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, जांच के आदेश 

मीडिया पर भी साधा निशाना

बाबा ने मीडिया पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले एक न्यूज़ चैनल के गेस्ट ने उनके साथ मारपीट की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उन्होंने कहा, "पिछले दिनों मीडिया वालों ने मेरे साथ जो किया, उसके बाद कोई मेरे साथ नहीं है। लोग सिर्फ बोलते हैं कि वे साथ हैं, लेकिन सब नौटंकी है।"

"अगर गांजा अवैध है तो सभी साधुओं को पकड़ो"

गांजे के मामले में बाबा ने कहा, "महादेव का प्रसाद है, सभी बाबा पीते हैं। पुलिस कह रही है कि यह गैरकानूनी है, तो फिर सभी साधुओं को पकड़ो। सबके सामने सबूत है।"

फिलहाल, जयपुर पुलिस ने बाबा अभय सिंह को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post