शिक्षा मित्रों के मानदेय में देरी, सात बीईओ को कारण बताओ नोटिस



Gonda: जिले में शिक्षा मित्रों के मानदेय वितरण में देरी को लेकर सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) राम सागर पति त्रिपाठी ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने जिले के सात खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

एडी बेसिक की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि मार्च माह में होली के त्योहार पर 13 और 14 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित था। इसके बावजूद, सभी बीईओ द्वारा शिक्षा मित्रों की उपस्थिति से संबंधित संशोधन प्रपत्र 11 मार्च तक वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा कार्यालय को नहीं भेजा गया।

ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ाने के सवाल पर MLC श्रीचंद शर्मा ने क्या कहा? 

शासन के निर्देश के अनुसार, प्रत्येक माह की 25 तारीख तक सभी विद्यालयों का उपस्थिति पत्रक और अन्य आवश्यक दस्तावेज वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय को भेजना अनिवार्य है। बावजूद इसके, खंड शिक्षा अधिकारी छपिया, हलधरमऊ, वजीरगंज, मनकापुर, मुजेहना, नवाबगंज और इटियाथोक ने इस निर्देश का पालन नहीं किया।

ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा फायदा, चेक करें लिस्ट में आपका विभाग है या नहीं

इस लापरवाही के कारण शिक्षा मित्रों का मानदेय समय पर जारी नहीं हो सका। इसे गंभीर मानते हुए एडी बेसिक ने संबंधित बीईओ से जवाब तलब किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post