Prayagraj: जिले के 1428 परिषदीय प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों को निपुण घोषित किया गया है। निपुण मूल्यांकन का पहला चरण 16 से 28 दिसंबर के बीच और दूसरा चरण मार्च में आयोजित हुआ था। इन विद्यालयों के कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों की पढ़ने, लिखने और गणितीय समझ की क्षमता को मापने के बाद उन्हें निपुण घोषित किया गया है।
महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा ने 12 मार्च को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया कि निपुण मूल्यांकन में सफल स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को 31 मार्च से पहले समारोह आयोजित कर प्रशंसा पत्र वितरित किए जाएं।
ये भी पढे़: 2005 से पहले के विज्ञापन से भर्ती शिक्षकों को मिल सकती है पुरानी पेंशन: शिक्षा मंत्री संदीप सिंह
2452 स्कूलों का हुआ मूल्यांकन
बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जिले के 2452 स्कूलों का मूल्यांकन दो-दो डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया था। निपुण सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए प्रत्येक जिले को 50 हजार रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
ये भी पढे़: फर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी पाने वाले 22 शिक्षकों पर कार्रवाई, 15 करोड़ रुपये की होगी रिकवरी
प्रदेश में 48081 विद्यालय निपुण घोषित
महानिदेशक स्कूली शिक्षा के अनुसार, प्रदेशभर में कुल 48081 विद्यालय निपुण के रूप में चयनित हुए हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि इन विद्यालयों को निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया जाए। शिक्षकों को स्थानीय सामग्री का उपयोग कर उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षण अधिगम सामग्री तैयार करने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही, वर्कबुक, टीएलएम, शिक्षण किट्स और प्रिंटरिच सामग्री का कुशल उपयोग कर विद्यार्थियों में जिज्ञासा और प्रश्न पूछने की प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया जाए।