छोटी बहन के सर्टिफिकेट पर बड़ी बहन बनीं शिक्षिका, बहन ने जताई आपत्ति


बगहा: 
भितहा प्रखंड के भगवानपुर प्राथमिक विद्यालय में एक अजीब मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला पर अपनी छोटी बहन के शैक्षणिक प्रमाण पत्र का उपयोग कर शिक्षक की नौकरी करने का आरोप लगा है। यह मामला 2006 से विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका अनीता कुमारी से जुड़ा है।

ये भी पढ़ें: शिक्षिका ने स्कूल से भागकर प्रेमी संग रचाई शादी, अब वीडियो बनाकर सुरक्षा की लगा रही गुहार 

आरोप लगाने वाली महिला खुद को असली अनीता गुप्ता बताते हुए कहती है कि उसकी बड़ी बहन मुन्नी गुप्ता ने फर्जी तरीके से उसके प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल कर नौकरी हासिल की है। वहीं, दूसरी ओर विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका का दावा है कि वह ही असली अनीता गुप्ता है और उनका मुन्नी गुप्ता से कोई लेना-देना नहीं।

ये भी पढ़ें: भर्ती परीक्षा में अनियमितता: शिक्षक की सेवा समाप्त, वेतन और भत्तों की रिकवरी के आदेश; FIR दर्ज

छोटी बहन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पारिवारिक सूची में उनके पिता स्व. बैजनाथ गुप्ता की बड़ी बेटी मुन्नी गुप्ता, फिर अनीता गुप्ता, कुसुम, किरण और तीन बेटे दर्ज हैं। उसने बताया कि मुन्नी गुप्ता की शादी 2001 में भितहा के खाप टोला निवासी शिव प्रसाद से हुई थी, जबकि अनीता गुप्ता की शादी 2011 में कुशीनगर के झानंगा गांव निवासी डब्लू रौनियार से हुई है।

ये भी पढ़ें: पुलिस हेडक्वार्टर का आदेश: भोजपुरी अश्लील और डबल मीनिंग गानों पर प्रतिबंध, सख्त कार्रवाई के निर्देश

मामले की गंभीरता को देखते हुए भितहा के बीईओ कृष्णनंदन राय ने बताया कि अनीता गुप्ता नामक महिला ने अपने आवेदन में बहन के खिलाफ शिकायत की है। जांच के लिए संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई है और सत्यापन के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

(जांच जारी, सत्यता सामने आने का इंतजार)

Post a Comment

Previous Post Next Post