प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में डीएलएड (Diploma in Elementary Education) के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा की तिथियाँ तय कर दी गई हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा जारी सूचना के अनुसार, डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 3 अप्रैल 2025 से 5 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 7 अप्रैल 2025 से 9 अप्रैल 2025 तक सम्पन्न कराई जाएगी।
D.El.Ed. 2nd and 4th semester exam dates 2025 announced: परीक्षा कार्यक्रम को लेकर सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों तथा जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि परीक्षाएँ पूर्णतः नकलविहीन, शांति एवं शुचिता के साथ सम्पन्न कराई जाएँ। शासन द्वारा पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
परीक्षा से जुड़े अन्य निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे।
टाइम टेबल डाउनलोड करें:
डाउनलोड टाइम टेबल (PDF)
ये भी पढ़ें: डीएलएड 2025: जानें एडमिट कार्ड कब जारी होगा और परीक्षा केंद्र कहाँ होगा