BPSC TRE 3 काउंसलिंग के दौरान यूपी के तीन शिक्षक गिरफ्तार, एक फरार


बेगूसराय: बीपीएससी टीआरई-3 परीक्षा में पास हुए शिक्षकों की काउंसलिंग के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अधिकारियों ने तीन फर्जी शिक्षक अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अभ्यर्थी मौके से फरार होने में सफल रहा। इस घटना से अन्य अभ्यर्थियों में हड़कंप मच गया है।


उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे फर्जी शिक्षक

जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए तीनों अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। इन्होंने फर्जी तरीके से बिहार का आधार कार्ड बनवाया था, ताकि यहां के स्थानीय आरक्षण का लाभ उठाया जा सके। काउंसलिंग के दौरान दस्तावेजों की जांच में गड़बड़ी पकड़ में आ गई और तीनों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस द्वारा उनके खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: बिहार में सरकारी शिक्षकों की सैलरी को लेकर बड़ा फैसला, शिक्षा मंत्री ने सदन में किया ऐलान 


आधार कार्ड में की गई थी छेड़छाड़

बताया गया कि इन फर्जी शिक्षकों ने अपने आधार कार्ड में पता बदलवाकर खुद को बिहार निवासी दिखाया था। दस्तावेजों की गहराई से जांच करने पर असलियत उजागर हो गई। गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थियों की पहचान पप्पू कुमार भारती, अखिलेश कुमार और शिव शंकर गोंड के रूप में हुई है। वहीं, एक अन्य अभ्यर्थी दीपक कुमार काउंसलिंग के दौरान फरार हो गया है।

ये भी पढ़ें: नियोजित शिक्षकों को लेकर CM नीतीश का बड़ा ऐलान, अब 86 हजार...


शिक्षा विभाग ने दर्ज कराई प्राथमिकी

शिक्षा विभाग ने सभी फर्जी अभ्यर्थियों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अधिकारियों का कहना है कि काउंसलिंग के दौरान विशेष सतर्कता बरती जा रही है, ताकि किसी तरह का फर्जीवाड़ा न हो। फरार अभ्यर्थी की तलाश में भी पुलिस जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: Bihar Teacher News: बिहार में इन BPSC शिक्षकों की जाएगी नौकरी, सर्टिफिकेट जांच के बाद होगी कार्रवाई


जिला शिक्षा पदाधिकारी की अपील

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने साफ कहा है कि ऐसे फर्जी अभ्यर्थियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और जांच में पारदर्शिता बनाए रखी जाएगी। सभी अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे सही दस्तावेजों के साथ ही काउंसलिंग में शामिल हों।

Post a Comment

Previous Post Next Post